DC vs KKR IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 48वें मैच में घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच में पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलकर 190/9 का ही स्कोर बना पाई। मौजूदा सीजन में यह दिल्ली की चौथी हार रही, वहीं कोलकाता की चौथी जीत है।
कोलकाता ने अच्छा फिनिश ना होने के बावजूद 200 से ऊपर का स्कोर बनाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले तीन ओवर में ही 48 रन जड़ दिए। हालांकि, इसके बाद गुरबाज 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पावरप्ले के बाद नरेन भी चलते बने। उनके बल्ले से 16 गेंदों में 27 रन आए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने छोटी लेकिन तेज पारी खेली और 14 गेंदों में 26 रन जड़े। वेंकटेश अय्यर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 7 रन ही बना पाए। अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने भी 25 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। वहीं रोवमैन पॉवेल ने 5 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे और उनके खाते में तीन विकेट आए।
सुनील नरेन के आगे विप्रज का प्रयास गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और अभिषेक पोरेल 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। करुण नायर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल दुर्भाग्यशाली रहे और 7 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। यहां से फाफ डू प्लेसी के साथ कप्तान अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 136 तक ले गए। इस साझेदारी को 14वें ओवर में सुनील नरेन ने तोड़ा और अक्षर 23 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (1) को भी नरेन ने चलता किया। इसके बाद फाफ भी आउट हो गए और उन्होंने 45 गेंदों में 62 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 7 रन बनाए। आखिरी में विप्रज निगम ने 19 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट सुनील नरेन ने लिए।