Opening pair of all 10 teams in IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन के लिए टीमें तैयार हो चुकी है। 24 और 25 नवंबर को हुए मेगा ऑक्शन 2025 में इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों का स्क्वॉड बन चुका है। जिसके बाद अब हर एक टीम का संतुलन बन चुका है।
इस ऑक्शन के बाद अब टीमों की ओपनिंग जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और गेंदबाजी यूनिट का आकलन किया जा रहा है। तो चलिए अब आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं कि आईपीएल 2025 के लिए किस टीम की कैसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी।
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़-डेवॉन कॉनवे
आईपीएल के इतिहास में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक बार फिर से अपनी पुरानी सलामी जोड़ी बन चुकी है। जहां इस बार डेवॉन कॉनवे सीएसके से खेलते हुए दिखेंगे। ऐसे में ये कीवी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकता है।
2. दिल्ली कैपिटल्स (DC): केएल राहुल-जेक फ्रेजर-मैकगर्क
दिल्ली कैपिटल्स का चेहरा इस बार पूरी तरह से बदल गया है। जहां एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टीम के लिए अब ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो केएल राहुल के साथ जैक फ्रेजर-मैकगर्क पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
3 .गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल-जोस बटलर
आईपीएल की 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के लिए इस बार ओपनिंग जोड़ी में बदलाव दिखेगा। टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल के साथ जोस बटलर पारी की शुरूआत करते दिखाई दे सकते हैं।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): क्विंटन डी कॉक-सुनील नरेन
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स में इस साल ओपनिंग के लिए सुनील नरेन के साथ क्विंटन डी कॉक को मौका मिल सकता है। केकेआर ने डी कॉक को नीलामी में खरीदा है।
5. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG): मिचेल मार्श-एडेन मार्करम
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगी बोली लगाने वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में ऋषभ पंत होंगे, तो साथ ही कई नए चेहरे शामिल हैं। टीम के लिए पारी शुरू करने का जिम्मा मिचेल मार्श और एडेन मार्करम को मिल सकता है।
6. मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा-विल जैक्स
आईपीएल की सबसे फेवरेट और मजबूत टीमों में शुमार रही मुंबई इंडियंस के लिए इस बार रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए जोड़ीदार बदलेगा। जहां हिटमैन के साथ विल जैक्स ओपनिंग का मौका पा सकते हैं।
7. पंजाब किंग्स (PBKS): प्रभसिमरन सिंह-जोश इंग्लिस
आईपीएल के अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स पूरी तरह से बदल चुकी है। इस टीम ने लगभग पूरी टीम नई कर दी है। इस टीम के लिए पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस कर सकते हैं।
8. राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन-यशस्वी जायसवाल
आईपीएल के पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है। इस टीम ने अपने खिलाड़ियों को तो बदला है, लेकिन ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। संजू ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए भी यह भूमिका निभाई थी।
9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB): विराट कोहली-फिल साल्ट
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम इस बार नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। लेकिन टीम में विराट कोहली बने हुए हैं। किंग कोहली एक बार फिर से पारी की शुरुआत करेंगे और उनके साथ फिल साल्ट नजर आ सकते हैं।
10. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद के पास बहुत ही खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। इस जोड़ी ने आईपीएल 2024 के दौरान जबरदस्त धमाल मचाया था और विरोधी टीम के लिए पहेली बन गए थे। एक बार फिर ये दोनों साथ में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।