Ambati Rayudu Mumbai Indians Batting Order: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जहां कुछ टीमें शानदार लय में दिख रही हैं। तो वहीं कुछ दावेदार टीमें पहले हफ्ते में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। इन टीमों में एक 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अब अपने तीसरे मुकाबले के लिए तैयार है। जहां हार्दिक पांड्या की सेना का सामना 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है।
मुंबई इंडियंस को मिली अंबाती रायुडू से खास सलाह
मुंबई इंडियंस इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाले मैच में घर में पहला मैच खेलेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में ये टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी। इस सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार हार ने टीम के आत्मविश्वास को झटका दिया है। लेकिन अब तीसरे मैच से पहले इस टीम को अपने पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू से एक बहुत ही अहम सलाह मिली है।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दो बड़ी टीमों के साथ खेल चुके पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर को लेकर खास सलाह दी है। रायुडू का मानना है कि मुंबई को बैटिंग पोजिशन में बदलाव करना चाहिए और नंबर-3 पर युवा बल्लेबाज नमन धीर को प्रमोट करना चाहिए।
रायुडू ने नमन धीर को नंबर-3 पर प्रमोट करने की कही बात
अंबाती रायुडू ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि इस साल मुंबई इंडियंस के पास एक मजबूत टीम है- यह सिर्फ समय की बात है कि वे चीजों को बदल दें। उनके पास सही खिलाड़ी हैं। यह केवल कॉम्बिनेशन को ठीक करने और टुकड़ों को सही ढंग से रखने के बारे में है। शायद नमन धीर को नंबर 3 पर भेजना और हार्दिक पांड्या को क्रम में ऊपर भेजना बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत कर सकता है।"
उन्होंने आगे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में बात की और कहा,
"हार्दिक की बात करें तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ खुद को एक लीडर के तौर पर साबित कर दिया है और मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर ने उनसे ज्यादा मुश्किल दौर का सामना किया है। इसके बावजूद, उन्होंने भारत के लिए महत्वपूर्ण ICC टूर्नामेंट जीतते हुए अविश्वसनीय मानसिक तौर पर मजबूती दिखाई है। अब, मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करना उनके लचीलेपन का एक और सबूत है। मुझे यकीन है कि वह और टीम मजबूती से वापसी करेंगे।"