IPL 2025 Anchor Sahiba Bali beautiful pictures:इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। इसी बीच स्पोटर्स प्रेजेंटर साहिबा बाली खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। साहिबा बाली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल उनकी खूबसूरती को देखकर हक्के- बक्के रह गए थे। साहिबा बाली खूबसूरत एंकर में से हैं। साहिबा बाली सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं और अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर साहिबा बाली का मॉडलिंग रैंप से कमेंट्री डेस्क तक का सफर किसी रोमांच से कम नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको पांच तस्वीरों में साहिबा बाली की खूबसूरती दिखाएंगे और उनके बारे में दिलचस्प बाते बताएंगे।
आईपीएल 2025 की खूबसूरत स्पोर्टस प्रेजेंटर साहिबा बाली
साहिबा बाली का जन्म 5 दिसंबर 1994 को कश्मीर में हुआ था। कश्मीर में रहने वाली साहिबा बाली अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को एंटरटेन करती हैं, फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक करते हैं।
साहिबा बाली की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई 1993 से 2013 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने 2013 से 2016 तक हंसराज कॉलेज से पूरी की।
वर्तमान समय में साहिबा बाली स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल एंकर के रूप में काम करती हैं। साहिबा खेल के साथ- साथ कॉर्पोरेट क्षेत्र में भी काम कर रही हैं।
साहिबा बाली एंकरिंग से पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, उन्होंने साल 2017 में फिल्म डियर माया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बता दें कि साहिबा बाली जोमैटो और अनएकेडमी के लिए भी काम कर चुकी हैं। साहिबा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर साहिबा बाली के 705k फॉलोअर्स हैं, ऐसे में साफ जाहिर होता है कि उनकी लोकप्रियता कम नहीं है। साहिबा बाली वेस्टर्न हो या एथनिक हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं, फैंस भी उनकी हर तस्वीर पर खूब प्यार लुटाते हैं।