Sahiba Bali Punjab Kings: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था और मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ एंट्री की थी। इसके बाद, फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रूपए खर्च करते हुए पिछला सीजन बतौर कप्तान जीतने वाले श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया, जिन्होंने केकेआर का साथ छोड़कर नीलामी में आने का फैसला किया था। पंजाब का यह दांव काफी सफल भी साबित होता दिखाई दे रहे है और पहले ही मैच में अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत भी दिलाई। अय्यर के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स में हैं। वहीं अब एक खूबसूरत लड़की की भी पंजाब किंग्स में एंट्री हो गई है, जिसके आने पर इन तीनों ही खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था। चलिए हम बताते हैं आपको कि वह खूबसूरत लड़की कौन है और पूरा मामला क्या है।
साहिबा बाली को देखते ही हैरान रह गए युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर
दरअसल, पंजाब किंग्स ने बुधवार (26 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली का है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल मेकअप पर्सन से टच अप करा रहे होते हैं लेकिन फिर उसे रुकने को कहते हैं और खुद बाहर की तरफ देखने लगते हैं। अर्शदीप भी कॉफी का मजा ले रहे होते हैं लेकिन फिर वह भी बाहर की तरफ देखते नजर आते हैं। इसके बाद लिफ्ट खुलती है और साहिबा बाली की एंट्री होती है। साहिबा को देखकर कप्तान श्रेयस अय्यर कहते हैं कि तुम यहां क्या कर रही हो। इस पर साहिबा कुछ नहीं कहती हैं और मुस्कुराने लगती हैं।
पंजाब किंग्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मुंह तो बंद करो अंकल। यह लाइन लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म 'मैं हूं ना' की है, जिसमें जायेद खान का मुंह एक्ट्रेस अमृता राव को देशी लुक में देखकर खुला रह जाता है। इस पर शाहरुख खान यही लाइन बोलते हैं।
बता दें कि साहिबा बाली कई मूवी में काम कर चुकी हैं और अब स्पोर्ट्स फील्ड में हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी काम किया था और अपने कंटेंट से फैंस को एंटरटेन किया था। इस बार वह पंजाब किंग्स के साथ निश्चित रूप से कुछ मजेदार कंटेंट फैंस के सामने लाएंगी, जो लेकर अभी से काफी उत्साह है।