Sourav Ganguly lauds Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में भिड़ंत हुई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत के हीरो श्रेयस रहे। मैच के बाद से श्रेयस सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने श्रेयस की तारीफ की है।
गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर श्रेयस अय्यर को लेकर एक पोस्ट किया और इस पोस्ट में बीसीसीआई को भी टैग किया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा,
"श्रेयस अय्यर पिछले 1 साल में अपनी बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सुधार करने वाले बल्लेबाज हैं…वह सभी फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हें लेंथ को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करने के बाद इसमें सुधार करते हुए देखना शानदार है।"
गुजरात टाइटंस के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने खेली धुआंधार पारी
बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। पंजाब ने 26.75 करोड़ में श्रेयस को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया और उन्हें ऑक्शन इतिहास का दूसरा सबसे महंगा प्लेयर बना दिया। श्रेयस ने पंजाब की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी की।
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस ने नंबर 3 पर आकर 97 रन की नाबाद पारी खेली और इसकी बदौलत टीम ने 243 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान उन्होंने 230 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 5 चौके-9 छक्के भी जड़े। आईपीएल में पंजाब का अगला मुकाबला 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम लखनऊ में लखनऊ सुपर जांयट्स से होगा। एक तरफ जहां लखनऊ अपने पहले मुकाबले में दिल्ली से हार के बाद इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं पंजाब की टीम जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी।
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में लगातार जगह मिल रही है। हालांकि, वह टी20 और टेस्ट अभी भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस ने अपने बल्ले से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अय्यर ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में अपनी खास पहचान बना ली है।