IPL 2025: 3 गेंदबाज जो DC vs LSG मैच में चटका सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कुलदीप यादव - Source: Getty

Most Wicket Taker Prediction LSG vs DC Match: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आज आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेलने जा रही हैं। दिल्ली अपने दो घरेलू मुकाबले डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में विशाखापट्टनम में खेलेगी। एक तरफ जहां लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस मनी देकर अपनी टीम का कप्तान बनाया है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। गेंदबाजों पर बल्लेबाजों को जल्द आउट करके पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी होगी।

Ad

अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन से 3-गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करते हैं।

3.शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर की उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में एंट्री हुई। लॉर्ड ठाकुर का आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्होंने 2015 में पंजाब किंग्स के साथ लीग में अपने करियर का आगाज किया था। 5 टीमों के लिए खेलते हुए शार्दुल ने 95 मैचों में 94 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में अपने बल्ले से 307 रन बनाए हैं और 2021 का सीजन शार्दुल के लिए बेस्ट रहा था, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 21 विकेट लिए थे।

Ad

2.कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिट्लस के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने चोट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करते हुए पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। चाइनमैन का आईपीएल करियर अच्छा रहा है। उन्होंने 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने। उन्होंने 84 मैचों में 82 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में उलझाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2022 में आया, जहां उन्होंने 22 विकेट लिए थे। अब आज के मैच में कुलदीप लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

1.मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आईपीएल के सिर्फ तीन सीजन में हिस्सा लिया है। 2014-2015 में वह रॉयल चैलेंजर्स की टीम में शामिल हुए थे, लेकिन 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उन्होंने अपना शानदार कमबैक किया। कोलकाता ने उन्हें 25 करोड़ रुपये की प्राइस मनी में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था, जो आईपीएल इतिहास में 2024 तक खरीदे जाने वाले सबसे महंगे प्लेयर बने थे। उन्होंने आईपीएल के 41 मैचों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। 2015 का सीजन उनके लिए सबसे खास रहा था, जब उन्होंने 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता के लिए स्टार्क ने 17 विकेट लिए थे। अब आज के मैच में दिल्ली के लिए भी स्टार्क काफी अहम गेंदबाज होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications