MS Dhoni Hit Deepak Chahar With Bat: रविवार को आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर मुकाबले में एक तरफ जहां पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई। दूसरी तरफ शाम को लीग की दो सबसे सफल टीमों के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ। चेन्नई ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
दीपक चाहर ने किया एम एस धोनी को स्लेज
अब हुआ यूं कि सीएसके को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी और रवींद्र जडेजा रन-आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। आखिरी ओवर में एमएस धोनी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए। सीएसके लगभग यह मैच जीत ही चुकी थी कि धोनी क्रीज की ओर बढ़ रहे थे और दीपक चाहर ने धोनी को मजाक में स्लेज करने की कोशिश की थी। हालांकि उस वक्त भी धोनी ने उन्हें बैट दिखाया था, लेकिन मैच खत्म होने के बाद धोनी ने इसका जवाब दिया।
चेन्नई के मैच जीतने के बाद जब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आगे जा रहे थे तो माही ने दीपक को बैट से मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएसके का हिस्सा थे दीपक चाहर
बता दें इस सीजन यानी आईपीएल 2025 से पहले दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते थे। धोनी को दीपक चाहर ने अक्सर अपना गुरू बताते हैं और वह अपनी सफलता का श्रेय भी माही को दिया करते हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने दीपक चाहर को रिलीज किया था। इसके बाद मुंबई ने 9.25 करोड़ की प्राइस मनी देकर खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई के स्पिनरों से पूरी तरह से मैच में शिकंजा कसा और 20 ओवर में मुंबई को 155 के स्कोर पर रोका। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा नूर अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, चेज करने उतरी चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सीएसके ने अब आईपीएल के इतिहास में चेपॉक में मुंबई के खिलाफ 5-3 की बढ़त को 3-3 से बराबरी पर ला दिया है।