IPL 2025: अनिल कुंबले ने बताया RR किस प्लेयर को कर रही है मिस, टीम को जीत की पटरी पर लौटने के लिए दी अहम सलाह 

IPL 2025, Jos Buttler, Sanju Samson, RR
अनिल कुंबले (दाएं), जोस बटलर और संजू सैमसन (बाएं)

Anil Kumble Statement on Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने ज्यादातर मैच नियमित कप्तान संजू सैमसन के बिना ही खेले हैं और वह साइड स्ट्रेन के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने आठ में से छह मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है।

Ad

रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम ओवर में नौ रन बना पाने में विफल रही। दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि ऋषभ पंत और उनकी टीम के खिलाफ टीम दो रन से पीछे रह गई। उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कई कमजोरियां सामने आ चुकी हैं।

इस बीच भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने उन कारणों का खुलासा किया, जिसकी वजह से RR इस सीजन में संघर्ष कर रही है। हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा जब उनसे RR के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा,

"टी-20 फॉर्मेट में कोई निश्चित बल्लेबाजी क्रम नहीं होता। हर किसी को अनुकूलनशील होना चाहिए। एक स्पिनर के तौर पर अगर मैं कप्तान से कहूं कि मैं छह ओवर के बाद ही गेंदबाजी कर सकता हूं और मैं पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं कर सकता। यह कोई अच्छी बात नहीं है। इसी तरह, एक बल्लेबाज के तौर पर, आप यह तय पैटर्न नहीं अपना सकते कि मैं 15 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी कर सकता हूं। यह स्थिति को समझने और अपने सोर्सों का सर्वोत्तम संभव तरीके से उपयोग करने का मामला है। कभी-कभी हम इस दाएं-बाएं संयोजन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर लेते हैं।"

इसी के साथ कुंबले ने माना कि संजू सैमसन के ज्यादातर मैच मिस करने की वजह से राजस्थान रॉयल्स को नुकसान पहुंचा है।

Ad

RR के जोस बटलर को रिटेन ना किए जाने से हैरान थे अनिल कुंबले

कुंबले इस बात से भी हैरान हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को टीम में नहीं रखा, जो इस समय गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बटलर के बारे में बोलते हुए कुंबले ने कहा,

जोस बटलर कुछ समय के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम खिलाड़ी थे। उन्होंने अकेले दम पर विपक्षी टीम को तहस-नहस करने में अहम भूमिका निभाई थी। बटलर के बारे में बोलते हुए कुंबले ने कहा,

"मैं थोड़ा हैरान था कि आरआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया। हालांकि, उनके पास जो टीम है, उसे दोनों मैच जीतने चाहिए थे। ऐसा होता है और ऐसा कई टीमों के साथ हुआ है। आप जीतने की स्थिति से हार जाएंगे। मुझे यकीन है कि यह कुछ ऐसा है जिसका उन्हें आकलन करना होगा। ऐसा नहीं है कि उनके पास इस प्रतियोगिता में किसी भी टीम को हराने के लायक टीम नहीं है। यह समझने की बात है कि आप अंत तक चार्ज नहीं छोड़ते हैं। कुछ टीमें ऐसी स्थितियों से जीत सकती हैं। लेकिन जब आप ऐसा नहीं कर रहे होते हैं, तो आप यह भी सोच सकते हैं कि आपके पास 20 के बजाय केवल 19 ओवर हैं। इससे राजस्थान को मदद मिल सकती है।"

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications