"ट्रॉफी जीतकर ओपन बस में परेड" - IPL 2025 में PBKS के लक्ष्य का धाकड़ गेंदबाज ने किया खुलासा, दबाव में खेलने को लेकर भी कही बड़ी बात

2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty

Arshdeep Singh PBKS Goal IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स नए तेवर के साथ उतरी है। पंजाब की टीम अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ पहले मैच में बेखौफ होकर खेलती नजर आई और इसका उसे फायदा भी मिला। पीबीकेएस ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया और पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई। अब पंजाब को अपना दूसरा मैच आज यानी 1 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलना है, जो एलएसजी का होम ग्राउंड भी है। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक खास इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई चीजों को लेकर बात की, साथ ही यह भी बताया कि मौजूदा सीजन में उनकी टीम का लक्ष्य क्या है।

Ad

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लक्ष्य का अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

जियो हॉटस्टार के विशेष शो ‘जेन बोल्ड’ पर इंटरव्यू के दौरान अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के बाद लाइफ में आए बदलाव को लेकर बात की, साथ ही बताया कि टाइटल जीतने पर उनकी टीम किस तरह सेलिब्रेट करेगी। अर्शदीप ने कहा:

"जीवन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है; यह अभी भी वही है, लेकिन यह मजेदार है। जैसे कि कहते हैं, बदलाव ही एकमात्र स्थायी है। इस स्तर पर खेलते समय स्थिर रहना और उतार-चढ़ाव को मैनेजर करना जरूरी है। मैं अपनी मानसिक स्थिरता को मजबूत करने और वर्तमान क्षण का आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं इस सीजन के लिए बहुत उत्साहित हूं। ऊर्जा शानदार है, और ड्रेसिंग रूम का माहौल अविश्वसनीय है।
इस बार, हम पंजाब के फैंस को जश्न मनाने का एक कारण देंगे। मैं इसे टालना नहीं चाहता, लेकिन मैं वास्तव में उत्साहित हूं। फैंस जब हमारे द्वारा इस वर्ष खेलने जा रहे क्रिकेट के अंदाज़ को देखेंगे तो बेहद खुश होंगे। हम उन सभी फैंस की सराहना करते हैं जिन्होंने 17 वर्षों तक हमारा समर्थन किया, और हम उन्हें एक यादगार सीज़न देने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य केवल 16 मैच खेलना, खिताब जीतना और चंडीगढ़ में ओपन बस की परेड के साथ उनके साथ जश्न मनाना है।"
Ad

इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने दबाव वाली परिस्थितियों में खेलने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा:

"जब टीम दबाव में होती है, तब मैं आगे आने का आनंद लेता हूं, चाहे वह रन रोकना हो या विकेट लेना। जब वे महत्वपूर्ण क्षणों में मुझे गेंद सौंपते हैं, तो यह अच्छा लगता है कि वे मुझ पर भरोसा करते हैं। मुझे वास्तव में अतिरिक्त जिम्मेदारी का आनंद आता है, चाहे स्थिति कोई भी हो। मैं दबाव को महसूस करने की कोशिश नहीं करता और इसके बजाय टीम के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करता हूं। सफलता रातोंरात नहीं आती, लेकिन मैं सुनिश्चित करता हूं कि कोई भी असफलता मेरी गेंदबाजी को प्रभावित न करे। हर बार जब मुझे एक और अवसर मिलता है, तो मैं टीम को जीतने में मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications