Axar Patel Injury Update : आईपीएल 2025 का शानदार तरीके से आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं गए हैं। टीम अपने होम ग्राउंड में लगातार दो मैच हार चुकी है। उन्हें केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार तो मिली ही, साथ ही में उनके कप्तान अक्षर पटेल भी इंजरी का शिकार हो गए। अक्षर पटेल फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए और मैच के बाद उन्होंने बताया कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है और वो टीम के अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं।
केकेआर की पारी के 18वें ओवर के दौरान अक्षर पटेल ने मिडविकेट की दिशा में डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनका हाथ प्रैक्टिस विकेट पर घिसता चला गया और इसी वजह से उनके हाथ में चोट लग गई। तुरंत दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो को मैदान में आना पड़ा। एहतियात के तौर पर अक्षर पटेल मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह पर बाकी बचे ओवर्स के दौरान फाफ डू प्लेसी ने टीम की कप्तानी की।
अगले मैच तक फिट हो जाउंगा - अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की बात यह रही कि अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए और शानदार प्रदर्शन भी किया। अक्षर ने मात्र 23 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने मैच के बाद बताया कि उनकी इंजरी कैसी है। अक्षर पटेल ने कहा,
मेरा पंजा प्रैक्टिस विकेट पर रगड़ता चला गया, इसी वजह से स्किन निकल गया था। इसी वजह से जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो काफी दर्द हो रहा था। अभी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमारे अगले मैच में 3-4 दिनों का गैप है तो उम्मीद है कि तब तक यह चोट पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 क 48वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।