Ayush Mhatre Breaks Suresh Raina Record : आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में सीएसके के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। आयुष म्हात्रे ने इस मुकाबले में काफी तूफानी बल्लेबाजी की। वो सीएसके को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन कुछ बड़े रिकॉर्ड उन्होंने जरूर अपने नाम कर लिए।
दरअसल आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए इस मैच में 214 रनों का विशाल टारगेट दिया था। जब चेन्नई की टीम बैटिंग करने के लिए उतरी तो आयुष म्हात्रे ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में 26 रन जड़ दिए। आयुष ने कुल मिलाकर 48 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
इसके साथ ही आयुष म्हात्रे अब आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। म्हात्रे ने 17 साल 291 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। इस मामले में रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी के नाम है। उन्होंने हाल ही में 14 साल की उम्र में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ही रियान पराग हैं जिन्होंने साल 2019 में 17 साल 175 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
सुरेश रैना से खास मामले में आगे निकले आयुष म्हात्रे
अब आयुष म्हात्रे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं आयुष म्हात्रे ने सुरेश रैना का भी एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2008 के पहले सीजन में सुरेश रैना ने 21 साल 148 दिन की उम्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन म्हात्रे अब उनसे आगे निकल गए हैं।
आपको बता दें कि आयुष म्हात्रे को आईपीएल 2025 के बीच सीजन सीएसके ने साइन किया था और उन्होंने इस फैसले को अभी तक सही साबित किया है।