MS Dhoni Takes Blame of CSK Defeat : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार हार का सिलसिला जारी है। टीम प्लेऑफ से तो पहले ही बाहर हो चुकी है और अब उनके लिए केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। इसके बावजूद टीम मुकाबले नहीं जीत पा रही है। आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। टीम इस मैच में मात्र 2 रन से हार गई। वहीं इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।
आईपीएल 2025 का 52वां मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में सिर्फ 2 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 213/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलकर 211/5 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह बेंगलुरु ने अपनी आठवीं जीत दर्ज की और 16 अंक के साथ प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि दूसरी तरफ सीएसके को एक और हार का सामना करना पड़ा है।
मैं जरूरत के समय बड़े शॉट्स नहीं लगा पाया - एम एस धोनी
मैच में मिली हार के बाद एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और इस हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। उन्होंने कहा,
मैच को देखते हुए जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो जितनी गेंद बची थी और जितने रन चाहिए थे, उस हिसाब से मुझे कुछ बड़े शॉट्स लगाने चाहिए थे। अगर मैं बड़े शॉटस् लगा देता तो फिर प्रेशर थोड़ा कम हो जाता। इसी वजह से मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही थी। बीच के ओवर्स में हमने अच्छी वापसी की थी लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने आखिर के ओवर्स में जबरदस्त बल्लेबाजी की। जो भी हमारे गेंदबाज डाल रहे थे, उन सब पर वो ज्यादा से ज्यादा रन बना रहे थे। हमारे गेंदबाजों को यॉर्कर बॉल डालने की प्रैक्टिस ज्यादा करने की जरूरत है। इस चीज पर हमें काम करने की जरूरत है।