Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 का 52वां मैच बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 213/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलकर 211/5 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह बेंगलुरु ने अपनी आठवीं जीत दर्ज की और 16 अंक के साथ प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।
RCB के बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी शुरुआत जबरदस्त रही। जैकब बेथेल और विराट कोहली की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसके कारण इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत 10वें ओवर में हुआ और बेथेल 33 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। कोहली ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 33 गेंदों में पांच चौके-पांच छक्के की बदौलत 62 रनों की पारी खेली। देवदत्त पडीक्कल 17 और कप्तान रजत पाटीदार 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जितेश शर्मा भी 7 रन बनाकर चलते बने। आखिरी के ओवरों में रोमारियो शेफर्ड का तूफ़ान देखने को मिला, जिन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए और आरसीबी के इतिहास का सबसे तेज पचासा जड़ दिया। शेफर्ड की धुआंधार पारी की बदौलत ही आरसीबी 200 के पार स्कोर बनाने में संभव रही। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आयुष म्हात्रे की धुआंधार पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने 51 रन जोड़े। शेख रशीद ने 11 गेंदों में 14 रन बनाए। सैम करन फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर चलते बने। यहां से आयुष म्हारे और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 172 तक पहुंचाया। म्हात्रे शतक के नजदीक आउट हुए और 48 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। एमएस धोनी ने 12 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 45 गेंदों में 77 और शिवम दुबे 3 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।