Memes and Reaction MS Dhoni Wicket: IPL 2025 के 25वें मैच में आज पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जा रहा है, जिसमें सीएसके टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। CSK की पारी के दौरान कप्तान एमएस धोनी का विकेट सुनील नरेन के खाते में आया।
टी20 क्रिकेट में ये तीसरा मौका रहा, जब नरेन ने धोनी को अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ का दिग्गज 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटा। नरेन के हाथों आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी को ट्रोल किया जा रहा है। धोनी को लेकर जबरदस्त रिएक्शंस आ रहे हैं।
सुनील नरेन के हाथों आउट होने के बाद एमएस धोनी को लेकर आए रिएक्शन और Memes पर नजर
(एमएस धोनी पर कप्तानी का दबाव।)
(सुनील नरेन ने 4 गेंदों में 1 रन देकर एमएस धोनी या थाला का बड़ा विकेट लिया, घिनौना प्रदर्शन।)
केकेआर को जीत के लिए मिला 104 रन का टारगेट
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही ढहाई का आंकड़ा छु सके। चेन्नई ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं। इस टोटल में सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।
दूसरी तरफ, कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन ने झटके। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
गौरतलब हो कि आईपीएल में पहली पारी में ये सीएसके का दूसरा सबसे छोटा टोटल है। चेन्नई ने सबसे चौथा टोटल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था, जिसमें पूरी टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई थी।