Fans Reaction on CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में अपनी आठवीं हार पंजाब किंग्स के हाथों मिली है। मेगा इवेंट के 49वें मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया। इस हार के साथ सीएसके अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम 19.4 ओवरों में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में श्रेयस अय्यर की टीम ने इस टारगेट को 2 गेंदें शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
पंजाब इस जीत की मदद से 13 अंकों की मदद से अब पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, इस हार के बाद चेन्नई का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। प्लेऑफ की रेस से शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद सीएसके का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर आए रिएक्शंस
(फिक्सिंग नहीं हुई क्या?)
(आईपीएल 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स के सफर के समापन पर बधाई।)
(शानदार सीजन के लिए सीएसके को बधाई।)
(अच्छा हुआ बाहर हो गए बेकार ही टाइम पास कर रहे थे सबका।)
(CSK पहले क्वालीफाई करने वाली पहली टीम हुआ करती थी और अब बाहर होने वाली पहली टीम है।)
गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद सीएसके को लगातार पांच मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। फिर चेन्नई ने इस हार का सिलसिले को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करके तोड़ा।
इस जीत की बाद सीएसके के फैंस को लगा था कि टीम अब जीत की पटरी पर लौट आएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। चेन्नई को एक के बाद एक फिर से लगातार तीन हार का मुंह देखना पड़ा, इस तरह 10 में से 8 मैचों में हारकर सीएसके का आईपीएल 2025 से सफर खत्म हो गया। सीएसके प्लेऑफ की रेस बाहर होने वाली पहली टीम बनी। चेन्नई को अभी टूर्नामेंट में 4 लीग मैच और खेलने है, जिसे जीतकर टीम अंक तालिका में अपनी पोजीशन सुधारना चाहेगी।