CSK vs PBKS: "जब से धनश्री गई है लाइफ ही बदल गई है"- युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर किया कमाल; सोशल मीडिया पर Memes की हुई बारिश

IPL 2025, Yuzvendra Chahal, CSK vs PBKS, Chahal Hat Trick
युजवेंद्र चहल को लेकर काफी मीम्स आ रहे हैं (Photo Credit: Getty, X/@dogesh_bhai, @meme_kalakar, @byomkesbakshy)

Top Memes Yuzvendra Chahal Hat Trick: आईपीएल 2025 का 49वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 18 ओवर तक सैम करन की 47 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी की चर्चा हो रही थी लेकिन फिर कहानी बदल गई। सीएसके की पारी का 19वां ओवर डालने आए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और इस ओवर में 4 विकेट झटके, जिसमें एमएस धोनी का विकेट भी शामिल रहा। इस दौरान चहल ने अपनी आखिरी तीन गेंदों में विकेट लेकर कमाल किया और आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया।

Ad

युजवेंद्र चहल से पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले दो ही ओवर कराए थे लेकिन फिर उन्हें आखिरी में लाए। चहल के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का जड़ दिया लेकिन फिर यूजी ने वापसी की और अगली ही गेंद पर धोनी को चलता किया। इसके बाद, अगली गेंद पर 2 रन आए लेकिन चहल ने चौथी गेंद पर दीपक हूडा को कैच आउट करा दिया। फिर पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज को बोल्ड किया और छठी गेंद पर नूर अहमद को अपना शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी की। इसी वजह से चेन्नई की टीम 200 के अंदर ही सिमट गई और अपनी पारी की पूरी गेंदें भी नहीं खेल पाई।

युजवेंद्र चहल ने जिस तरह से हैट्रिक ली, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। चहल की हैट्रिक के बाद काफी मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और उनमें से कुछ हम आपके लिए लेकर आए हैं।

युजवेंद्र चहल को लेकर सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आईपीएल में दूसरी बार एक ओवर में चहल ने झटके चार विकेट

युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर में हैट्रिक लेने के साथ ही कुल चार विकेट झटके। यह दूसरी बार है जब इस लेग स्पिनर ने ऐसा किया हो। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह कारनामा करने से पहले चहल ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा किया था। तब चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया और पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ में खरीदा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications