Chennai Super Kings vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 का 49वां मैच चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि सीएसके की टीम 200 से ऊपर का स्कोर बना लेगी लेकिन आखिरी में युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर ऐसा नहीं होने दिया।
चेन्नई की पावरप्ले में रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेख रशीद और आयुष म्हात्रे के रूप में दो युवाओं ने एक बार फिर पारी की शुरुआत की। पहले दो ओवर में ये दोनों ज्यादा जोखिम उठाते नजर नहीं आए और काफी आराम से खेले। इसके बाद, तीसरे ओवर में रनों की गति बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन रशीद 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। म्हात्रे भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 6 गेंदों में 7 रन बनाकर 22 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। नंबर 4 पर आए रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले और रन रेट बढ़ाना चाहा लेकिन फिर चलते बने। जडेजा ने 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रनों की पारी खेली।
सैम करन ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेली तूफानी पारी
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को रफ़्तार देने का असली काम सैम करन ने किया। करन ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और फिर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, उन्होंने जमकर बड़े शॉट खेले और लग रहा था कि शतक जड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 18वें ओवर में करन आउट हो गए और उनके बल्ले से 47 गेंदों में 88 रन आए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे।
आखिरी में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर मचाया धमाल
सैम करन के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। चेन्नई की पारी का 19वां ओवर डालने आए युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटके। चहल ने सबसे पहले एमएस धोनी को आउट किया, जो 4 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, अपने ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर दीपक हूडा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
20वें ओवर में शिवम दुबे भी आउट हो गए और उनके बल्ले से 6 रन आए। इस तरह चेन्नई की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। पंजाब किंग्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं किए लेकिन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और चार विकेट झटके।