CSK and RCB Playing 11 : आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा बदलाव प्लेइंग इलेवन में किया है। धाकड़ गेंदबाज मथीशा पथिराना की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। नाथन एलिस को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव हुआ है। दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद कहा " पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में पिच थोड़ा बेहतर खेलेगी। अभी तक ओस नहीं पड़ा है और हमें नहीं पता कि ओस कब तक आएगी और यह हमारे कंट्रोल में भी नहीं है।"
वहीं आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा "अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। हालांकि ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। पिच काफी हार्ड लग रही है। हम टोटल लगाकर उन्हें दबाव में लाने की कोशिश करेंगे। हमें हर मैच में अपना बेस्ट देना होगा।"
CSK और RCB दोनों की प्लेइंग 11
CSK की प्लेइंग 11:रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन और शेख रशीद।
RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - सुयश शर्मा, रसिक डार सलाम, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह और मनोज भंडागे।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा आरसीबी के खिलाभ भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक कुल मिलाकर 33 मैच हुए हैं जिसमें से सिर्फ 11 ही मैचों में आरसीबी को जीत मिली है और 21 मैच सीएसके ने जीते हैं। वहीं चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी पिछले 17 साल से नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस बार उनके सामने इतिहास को बदलने की चुनौती रहेगी।