IPL 2025: एमएस धोनी ने गोली की स्पीड से फिल साल्ट को किया स्टंप आउट; किंग कोहली रह गए हक्के-बक्के; फैंस ने की जमकर तारीफ 

धोनी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल (Pc: JioHotstar, X@Dk__0024, X@cric_blog)
धोनी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल (Pc: JioHotstar, X@Dk__0024, X@cric_blog)

Fans Reaction MS Dhoni Stumping: आईपीएल के 18वें संस्करण का 8वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आरसीबी की पारी के दौरान मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल, एमएस धोनी ने गोली की स्पीड से फिल साल्ट को स्टंप आउट किया

Ad

यह वाकया आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर के दौरान देखने को मिला। शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, साल्ट ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया और इस दौरान वह क्रीज से थोड़े बाहर निकल गए। साल्ट के बल्ले का गेंद से कोई सम्पर्क नहीं हुआ और धोनी ने विकेटों के पीछे से फुर्ती दिखाते हुए तेजी से उन्हें स्टंप आउट कर दिया। रीप्ले के दौरान बड़े स्क्रीन पर धोनी की स्पीड देखकर विराट कोहली भी हैरान रह गए।

43 साल की उम्र में भी धोनी की इस तरह की स्पीड देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एमएस धोनी की स्टंपिंग को लेकर आए रिएक्शंस पर के नजर

Ad

(अब तक के सबसे महान स्टम्पर)

Ad
Ad
Ad
Ad

(GOAT ऑफ स्टंपिंग।)

Ad
Ad

(मैं 2038 में आईपीएल क्रिकेट देखने के लिए उत्सुक हूं, जब 55 वर्षीय एमएस धोनी किसी ऐसे बच्चे को स्टंप आउट करेंगे जो उनके पोते के बराबर उम्र का होगा।)

Ad

(एमएस धोनी - स्टंप के पीछे सबसे तेज हाथ, मैदान पर सबसे तेज दिमाग और दबाव में सबसे शांत। अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी।)

दाएं हाथ के बल्लेबाज साल्ट 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, उनके जोड़ीदार विराट कोहली भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का आया। देवदत्त पडीक्कल 14 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह आरसीबी के तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिर गए चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications