Social media Reactions on MS Dhoni: IPL 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस टोटल में एमएस धोनी सिर्फ 6 रन का योगदान दे पाए।
दरअसल, इस मुकाबले में भी धोनी का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा और वो 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हर्षल पटेल ने धोनी को विकेट चटकाया और अभिषेक शर्मा ने उनका कैच लपका। इस लचर प्रदर्शन की वजह से धोनी सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
एमएस धोनी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(धोनी जी संन्यास ले लो इज्जत बच जाएगी।)
(एमएस धोनी को सम्मानपूर्वक संन्यास ले लेना चाहिए, मुझे समझ नहीं आता कि वह अभी भी क्यों खेल रहे हैं।)
(तीसरी बार कह रहा हूं, यह एमएस धोनी के लिए आईपीएल से सम्मानपूर्वक संन्यास लेने का सबसे अच्छा समय था।)
गौरतलब हो कि टी20 क्रिकेट में ये धोनी का 400वां मैच है और फैंस को उम्मीद थी कि थाला इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने सभी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। धोनी ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 9 मुकाबलों में सिर्फ 140 रन बनाए हैं। आईपीएल में चौथी बार धोनी हर्षल पटेल का शिकार बने हैं।
चेन्नई को 150 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में डेवाल्ड ब्रेविस का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 25 गेंदों पर 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ब्रेविस ने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 1 चौका जमाया। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाया।
SRH को इस मैच को जीतकर दो अंक हासिल करने के लिए 155 रन का टारगेट मिला है, जिसे चेज करना उसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। इस मैच में हारने के बाद चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।