KL Rahul 8000 T20 Runs: आईपीएल 2025 का 60वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। डीसी ये मैच अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है और पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। दिल्ली की पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया। इस पारी की दौरान केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, राहुल ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन के आंकड़े को पार कर लिया है।
केएल राहुल के टी20 में 8 हजार रन हुए पूरे
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल टी20 में सबसे कम पारियों में 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। किंग कोहली ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 243 पारियां खेली थीं। वहीं, राहुल ने ये रिकॉर्ड 224 पारियों में अपने नाम दर्ज कर लिया है।
वहीं, राहुल टी20 में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने 213 पारियां खेलने के बाद इस आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (218) इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं।
टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (पारी के लिहाज से)
213 - क्रिस गेल
218 - बाबर आजम
224 - केएल राहुल*
243 - विराट कोहली
244 - मोहम्मद रिजवान
केएल राहुल के टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 237* मुकाबलों में 8000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 से ऊपर का रहा है और इसमें 6 शतक भी शामिल हैं। डीसी के फैंस राहुल की कमाल की फॉर्म से काफी ज्यादा खुश हैं।
वहीं, इस मैच की बात करें तो इसमें दिल्ली के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। एक और हार मिलने पर उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ सकती है। दूसरी तरफ, अगर GT ये मैच जीत लेती है, तो उसके साथ-साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।