Jitesh Sharma Dig at Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा आईपीएल में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बीते रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली इस फ्रेंचाइजी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और छह विकेट से जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई।
इस जीत के बाद आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने ड्रेसिंग रूम में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और दिल्ली की टीम 162/8 के स्कोर पर रोकने के लिए खासतौर पर गेंदबाजों को सराहा। उन्होंने कहा कि यह सीजन का अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। इसी दौरान जितेश शर्मा ने अपने कप्तान जितेश शर्मा की मजेदार अंदाज में खिंचाई भी की, जिसके वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, फ्लावर ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बल्लेबाजी के बारे में बात करने के लिए कहा। जितेश ने सबसे पहले जैकब बेथेल की छोटी मगर उपयोगी पारी की बात की और उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने टिम डेविड की तारीफ में भी कुछ शब्द कहे।
इसी दौरान जितेश ने रजत पाटीदार की तरफ देखकर कहा कि नथिंग (कुछ नहीं), इसे सुनने के बाद बाकी के सभी खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद रजत ने जितेश की तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहा कि नथिंग बोल रहा है ये। फिर जितेश ने कैमरा की तरफ बोलते हुए कहा कि बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने? इस पर रजत ने कहा कि चल ठीक है, मैच जीत गए ना।
आप भी देखें ये वीडियो:
डीसी के खिलाफ रजत पाटीदार गलतफहमी की चलते रन आउट हो गए थे और सिर्फ 6 के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा था।
बता दें कि दिल्ली के विरुद्ध मिली इस जीत के हीरो विराट कोहली (51) और क्रुणाल पांड्या (73*) रहे, इनकी पारियों की मदद से आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में ही चेज कर लिया। पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। इस जीत की मदद से आरसीबी अब अंक तालिका में 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है।