Ashutosh Sharma DC Vs LSG IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेली, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आशुतोष को दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। उन्होंने इस मौका का भरपूर फायदा उठाया और नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया। अब पहले मैच में शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर आशुतोष शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है।
कोच हेमंग बदानी ने आशुतोष शर्मा की जमकर की तारीफ
दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने आशुतोष शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि आशुतोष को मैच से पहले हाथ में कट लग गया था और संभावना थी कि वह इस मैच से बाहर हो सकते थे। उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वो इस मैच में खेलेंगे। आशुतोष ने बिना सोचते हुए कहा कि हां मैं खेलूंगा और मैं मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि 31 गेंदों में 66 रन की पारी खेलकर आशुतोष ने अपने अंदाज में मैच को खत्म किया। बधाई हो।
आशुतोष शर्मा की मैच विनिंग पारी
बात दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में एक समय पर हार की कगार पर खड़ी थी और लगातार विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने आशुतोष को बल्लेबाजी करने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा और आशुतोष ने 212.90 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से टीम के लिए नाबाद 66 रन की ऐतिहासिक पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई। आशुतोष को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॉर्ड भी मिला। हालांकि विपराज निगम ने भी शानादार प्रर्दशन करते टीम के लिए काफी रन जोड़े। विपराज ने 260 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के लगाकर दिल्ली के लिए 15 गेंदों में 39 रन जोड़े। इसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत की स्थिति से मुकाबला हार गई।