3 बल्लेबाज जो IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

लखनऊ सुपर जायट्ंस के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits X@Lucknow Super Giants)
लखनऊ सुपर जायट्ंस के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits X@Lucknow Super Giants)

Most Runs for LSG: आईपीएल 2025 की शुरुआत में बस एक दिन का समय बाकी रह गया है। सभी 10 टीमों ने अपने मैच विनिंग स्क्वॉड का गठन कर लिया है। 18वें सीजन का आगाज आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राईडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से होगा। 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया था। पंत के नेतृत्व में एलएसजी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होंगे।

Ad

अब आइए देखते हैं कि कौन से 3 बल्लेबाज आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

3.एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की प्राइस मनी में उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा बनाया। मार्करम के पास जो क्लास है उसमें तो एलएसजी के लिए यह काफी सस्ता सौदा था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए हर फार्मेट में लगातार रन बनाए हैं। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू करने के बाद एडेन ने आईपीएल में भी बल्ले से धमाल मचाया है। 2022 से 2024 तक एडेन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ जुड़े थे। अब एलएसजी ने उन्हें बड़ी उम्मीद लगाकर अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। उन्होंने आईपीएल के 4 सीजन में 44 मैचों में 5 अर्धशतक और 129.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 995 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि मार्करम इस बार लीग में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

2.निकोलस पूरन

वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का बोलबाला है।2019 में पूरन ने पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था और इसके बाद एलएसजी ने 2023 में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2025 में निकोलस एलएसजी के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन वह मिडिल ऑर्डर के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह शुरुआत में सेट होने के लिए कुछ समय जरूर लेते हैं, लेकिन एक बार क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद वह काफी खतरनाक बल्लेबाज के रूप में उभर कर आते हैं। पूरन ने आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेलते हुए 76 मैचों में 1769 रन बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर वह एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

Ad

1.ऋषभ पंत

कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। एलएसजी ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया और 27 करोड़ की भारी रकम देकर पंत को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। वह कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में एलएसजी के लिए अहम जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। पंत ने 2016 में आईपीएल के डेब्यू के बाद से दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3824 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि पंत एलएसजी के लिए इस सीजन में कितने रन बनाते हैं। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में भी उभर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications