Champions Trophy के तुरंत बाद बहन की शादी में पहुंचे ऋषभ पंत, ठुमके लगाते आए नजर; सोशल मीडिया पर वायरल हुए डांस मूव्स

बहन और मां संग मेहंदी समारोह में ऋषभ पंत (Photo Credits X/@Rishabhians)
बहन और मां संग मेहंदी समारोह में ऋषभ पंत (Photo Credits X/@Rishabhians)

Rishabh Pant Dance In Sister Wedding: टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद अब सीधा पहाड़ों की वादियों में पहुंच गए हैं। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घर पर उनकी बहन साक्षी पंत की शादी है। पंत दुबई से सीधा अपने घर के लिए रवाना हो गए थे, जिसका कारण अब सामने आया है।

Ad

सोमवार रात को मेहंदी समारोह में परिवार के खास रिश्तेदारों और दोस्तों ने हिस्सा लिया, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडिया में एक ओर जहां साक्षी और उनके होने वाली पति अंतिक ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर ऋषभ पंत भी अपनी कमर हिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋषभ पंत ढोल की ताल पर थिरके

साथ ही पंत पूरे परिवार के साथ ढोल की ताल पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ पंत अपनी मां को और दूसरी अपनी बहन और उनके होने वाले पति अंकित को बाहों में भरकर नाच रहे हैं। इसके बाद आज मंगलवार को साक्षी की हल्दी के फोटो में सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं।

Ad

वहीं, दूसरी ओर शादी में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और साक्षी धोनी देहरादून एयरपोर्ट पर नजर आए। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ भी शादी में सम्मलित होने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर दिखे। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के शादी में शामिल होने की खबर है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

आईपीएल 2025 में एलएसजी के कप्तान होंगे ऋषभ पंत

अगर ऋषभ पंत के अगले असाइनमेंट की बात करें तो वो आईपीएल 2025 है। 22 मार्च से कोलकाता में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा।

ऋषभ पंत 24 मार्च सोमवार को लखनऊ सुपर जॉयट्स (एलएसजी) की ओर से अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिट्लस (डीसी) के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पंत एलएसजी के कप्तान हैं और वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे पहले पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के स्क्वॉड का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें किसी मैच की प्लेंइग इलेवन का मौका नहीं मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications