ऋषभ पंत के घर बजेगी शहनाई, रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई बड़े सितारे बन सकते हैं समारोह का हिस्सा

बहन संग भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Photo Credit @Instagram/sakshi.pant)
बहन संग भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Photo Credit @Instagram/sakshi.pant)

Rishabh Pant Sister Wedding: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हर तरफ भारतीय टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में अब टीम के कुछ खिलाड़ी उतराखंड के मसूरी में अपना जलवा बिखेरता हुए नजर आएंगे। जी हां, आपने सही सुना है।

Ad

दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घर पर उनकी बहन साक्षी पंत की शादी है। शादी की सभी रस्में मंगलवार और बुधवार को मसूरी में सीक्रेट लोकेशन पर पूरी होंगी। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत पूर्व भारतीय कप्तान एमएम धोनी के शादी समारोह में शामिल होने की खबर है।

शादी के बंधन में बंधेंगी साक्षी पंत

साक्षी पत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी संग होने जा रही है। दोनों ने 9 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया। पिछले साल जनवरी 2024 में दोनों ने लंदन में सगाई की थी। एमएम धोनी इस समारोह में शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Ad

साक्षी ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फालोइंग है। साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और धूमने के साथ-साथ नए आउटफिट की तस्वीरें अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं

वहीं, अगर ऋषभ पंत की बात करें तो हाल ही में वह चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग XI में नहीं चुना गया। घातक सड़क हादसे के बाद पंत ने टीम में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रद्रशन किया था। 22 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल पंत के लिए काफी अहम होगा।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लीग के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर जॉयट्स ने 27 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से 26.75 करोड़ में खरीदे जाने वाले श्रेयस अय्यर भी पीछे छोड़ दिया। जनवरी में एलएसजी ने पंत को टीम का कप्तान भी घोषित किया। ऐसे में अब पंत के कंधों पर टीम को अपना पहला टाइटल जीताने की अहम जिम्मेदारी होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications