Sunrisers Hyderabad Superstar Player : 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL) की शुरुआत होने जा रही है। काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों फाइनल में करारी हार के चलते ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई थी। ऐसे में इस बार एसआरएच की टीम पहले से भी ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। टीम ने ईशान किशन समेत कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदकर आगामी सीजन के लिए अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
IPL 2025 के आगाज से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम के कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टी20 फार्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की तारीफ की है।
अभिषेक शर्मा को बताया गया SRH का सुपरस्टार
पैट कमिंस से पूछा गया कि टीम का सुपरस्टार कौन है? कमिंस ने जवाब देते हुए कहा कि अभिषेक तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने कहा कि इस सीजन में अभिषेक शर्मा टीम के सुपरस्टार होंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अभिषेक एक ठंडी हवा के झोंके के समान हैं कि यह हमारा एक भारतीय खिलाड़ी है, जो ट्रेविस हेड के साथ कंधे से कंधा और शॉट से शॉट मिलाकर चल रहा है।
आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना है, जो आईपीएल 2024 के दौरान शूट किया था। लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर नए आईपीएल सीजन के आगाज के चलते फिर से चर्चा में है। अभिषेक ने पिछले आईपीएल सीजन में जमकर तबाही मचाई थी और अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया था।
इस बीच शुक्रवार सुबह 11 बजे एसआरएच ने अपने घरेलू मैदान पर होने वाले शुरुआती मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री की शुरुआत भी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एसआरएच की कमान संभालेंगे। टीम में एक तरफ जहां ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज है तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और एडम जंपा जैसे गेंदबाज भी हैं।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ब्रायडन कोर्स के चोटिल होने के कारण टीम ने वियान मुल्डर को उनकी जगह चुना गया है। वियान एसआरएच की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करेंगे। वह पहली बार इस लीग में नजर आएंगे।
IPL 2025 में 10 टीमों के बीच होंगे 74 मुकाबले
22 मार्च, शनिवार से शुरु होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसमें सभी टीमें ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलेंगी। सीजन का शुरुआती और फाइनल मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एसआरएच अपने अभियान की शुरुआत करेगी।