Travis Head Could Be Flopped : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने जैसे ही न्यूजीलैंड को आखिरी लीग मैच में हराया, वैसे ही भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल कंफर्म हो गया। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही लेकिन जैसे ही यह तय हुआ कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा, वैसे ही फैंस को ट्रेविस हेड का डर सताने लगा। इसकी वजह यह है कि दो आईसीसी नॉकआउट में बेहतरीन पारी खेलकर ट्रेविस हेड ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ा है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी।
हालांकि इस बार ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में फ्लॉप हो सकते हैं। हम आपको इसकी तीन बड़ी वजह बताते हैं।
3.दुबई में बल्लेबाजी कंडीशंस हैं मुश्किल
अगर आप दुबई में टीम इंडिया के सभी मैचों को देखें तो एक भी मुकाबला इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा नहीं रहा है जिसमें 250 का आंकड़ा क्रॉस हुआ हो। हर एक मैच में 250 से नीचे का ही स्कोर बना है। इससे पता चलता है कि दुबई में बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं है। यहां गेंद बल्ले पर उतनी सही तरह से नहीं आती है। ऐसे में ट्रेविस हेड के लिए भी यहां पर रन बनाना उतना आसान नहीं होगा।
2.दुबई में अनुभव की कमी
ट्रेविस हेड ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले हैं। पाकिस्तान में पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार होती हैं। वहां पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है। हालांकि दुबई में ऐसा नहीं है। दुबई में ट्रेविस हेड ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में यह चीज उनके खिलाफ जा सकती है और भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।
1.भारतीय स्पिनर्स का फॉर्म में होना
दुबई में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और इस वक्त भारत के लगभग सारे ही स्पिनर्स फॉर्म में हैं। वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिया है। इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। कुलदीप यादव भी लय में लग रहे हैं। ऐसे में इन स्पिनर्स के सामने ट्रेविस हेड को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।