KL Rahul and Axar Patel will be leader of Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक नई शुरुआत होने वाली है। ऋषभ पंत को दिल्ली ने नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नीलामी में वे श्रेयस अय्यर को खरीदेंगे, लेकिन श्रेयस के लिए पंजाब किंग्स ने इतनी ज्यादा बोली लगा दी कि दिल्ली को पीछे हटना पड़ा। हालांकि, दिल्ली ने केएल राहुल को खरीदने में सफलता पाई है। अब पहले दिन की नीलामी के बाद दिल्ली के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने नए कप्तान को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है।
केेएल राहुल और अक्षर पटेल होंगे लीडर- पार्थ जिंदल
पहले दिन की नीलामी समाप्त होने के बाद पार्थ जिंदल ने साफ किया है कि अक्षर पटेल और केएल राहुल आगामी सीजन में दिल्ली के लीडर होंगे। दिल्ली को पंत के रिलीज होने और श्रेयस के नीलामी में नहीं मिल पाने के बाद एक अच्छे कप्तान की जरूरत थी। अक्षर को जब रिटेन किया गया था तभी उनकी लीडरशिप की बात हो रही थी।
उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी लाइनअप काफी युवा है। केएल और अक्षर दोनों उन्हें लीड करने वाले हैं और उन्हें सही मार्ग दिखाने वाले हैं। केएल की बल्लेबाजी और अनुभव हमारे लिए काफी अहम होने वाली है।"
केएल राहुल को लाकर काफी उत्सुक हैं हम- जिंदल
जिंदल ने राहुल को खरीदने के बाद अपनी उत्सुकता जाहिर की और बताया कि उनकी टीम केवल अच्छे टैलेंट को खरीदने पर फोकस कर रही थी। उन्होंने केएल के अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी में स्थिरता ही खोज रही थी।
उन्होंने कहा, "'टॉप ऑर्डर में हम स्थिरता खोज रहे थे। किसी ऐसे की तलाश कर रहे थे जिसके पास अनुभव हो और वह पारी बना सके। केएल राहुल का रिकॉर्ड देखते हुए, उन्होंने निरंतरता के साथ हर सीजन 400 से अधिक रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि कोटला का विकेट उन्हें काफी सूट करने वाला है। हम उन्हें पाकर काफी उत्सुक हैं।"
दिल्ली ने पहले दिन काफी अच्छी खरीदारी की थी और अब उनकी निगाहें दूसरे दिन कुछ अच्छे गेंदबाज खरीदने पर होंगी। दिल्ली एक बेहतरीन टीम बनाने की ओर अग्रसर है।