3 Teams Captain Clear IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में जारी है। इस दौरान पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी। ऋषभ पंत तो अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस बिडिंग के साथ ही अब तीन टीमों के कप्तान भी तय हो गए हैं। आईपीएल 2025 के दौरान ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। महज कुछ ही घंटे में इन टीमों को अपने कप्तान मिल गए। हम आपको बताते हैं कि वो तीन टीमें कौन-कौन सी हैं जिन्हें उनके कप्तान मिल गए हैं।
3.दिल्ली कैपिटल्स (केएल राहुल)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ की रकम में खरीदा। ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद उन्हें एक बेहतरीन भारतीय कप्तान की जरुरत थी और उन्होंने केएल राहुल को खरीदकर इसकी भरपाई कर दी है। केएल राहुल को खरीदने के लिए कई टीमों ने बिडिंग की लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी। अब केएल राहुल अगले सीजन दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
2.पंजाब किंग्स (श्रेयस अय्यर)
श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी। उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा। पंजाब किंग्स को एक बेहतरीन कप्तान की जरूरत थी और रिकी पोंटिंग ने इसीलिए ऑक्शन के दौरान श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई। कई टीमों ने अय्यर के लिए बिडिंग की लेकिन पंजाब ने सबको पीछे छोड़ दिया।
1.लखनऊ सुपर जायंट्स (ऋषभ पंत)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज किया था लेकिन अब उन्हें ऋषभ पंत के रूप में एक जबरदस्त कप्तान और बल्लेबाज मिल गया है। पंत को लखनऊ की टीम ने रिकॉर्ड 27 करोड़ की रकम में खरीदा। इस तरह ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। जिस तरह से लखनऊ ने पंत को खरीदा उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो अगले सीजन टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।