Kevin Pietersen Will Miss DC Next Game : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम ने तीन मैच खेले हैं और उन तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स ही इस सीजन अभी तक एक ऐसी टीम रही है जिन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है और इसी वजह से वो अंक तालिका में टॉप पर पर मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स की सफलता का श्रेय काफी हद तक टीम के मेंटर केविन पीटरसन को भी जाता है। उन्होंने काफी अच्छा काम टीम के लिए किया है।
केविन पीटरसन ब्रेक के लिए गए मालदीव
वहीं केविन पीटरसन को लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अगले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। केविन पीटरसन थोड़े समय के लिए ब्रेक पर गए हैं। वो मालदीव चले गए हैं। इसी वजह से आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के लिए वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। इसके बाद जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम 13 अप्रैल को मुकाबला खेलेगी तो तब तक वो वापस चले आएंगे। केविन पीटरसन ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने मालदीव जाने की जानकारी दी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में अभी तक किया है जबरदस्त प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी अच्छा रहा है। टीम ने सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेला था और उस मैच में जबरदस्त जीत हासिल की थी। वो मैच काफी रोमांचक रहा था और दिल्ली कैपिटल्स को मात्र एक विकेट से उस मैच में जीत मिली थी। इसके बाद टीम का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ और उस मैच में भी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड में हरा दिया। इस मैच में उनके लिए फाफ डू प्लेसी नहीं खेले थे लेकिन इसके बावजूद टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की। अब देखने वाली बात होगी कि केविन पीटरसन के नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर असर पड़ता है या नहीं।