Ashutosh Sharma former Coach Chandrakant Pandit Pension: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा के बारे में खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर हार के मुंह से अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, आशुतोष का सफर इतना आसान नहीं रहा है। करियर ना बना पाने की वजह से वह डिप्रेशन में जा रहे थे। एक समय पर आशुतोष शर्मा ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया था, उन्होंने इसका आरोप अपने पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित पर लगाया था। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित कभी मध्यप्रदेश की टीम के मुख्य कोच हुआ करते थे। उस समय आशुतोष को प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल रही थी और वह डिप्रेशन में जा रहे थे। इस कड़ी में हम आपको आशुतोष शर्मा के साथ- साथ उनके पूर्व कोच के बारे में भी बताएंगे, जो कि पूर्व क्रिकेटर भी हैं साथ ही उनकी बीसीआई पेंशन के बारे में बताएंगे।कोच चंद्रकांत पंडित को बीसीसीआई से मिलती है इतनी पेंशनदिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने अपने पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित पर आरोप लगाया था कि वह सिर्फ अपनी पसंद के खिलाड़ियों को टीम में जगह दिया करते थे, आशुतोष अच्छा खेलते थे तब वह उन्हें खेलने का मौका नहीं देते थे। आशुतोष कहते हैं कि कोई मुझे मेरी गलती भी नहीं बताता था, बस धीरे-धीरे कर मुझे पूरी तरह से बाहर कर दिया गया था। उनके पूर्व कोच के बारे में बात करें तो कोच चंद्रकांत पंडित भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। चंद्रकांत ने 5 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 138 मैचों में शिरकत की। रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने बीसीसीआई की तरफ से 52500 रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं। View this post on Instagram Instagram Post2022 के बाद हुआ था पेंशन में इजाफाबीसीसीआई ने साल 2022 में पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन में इजाफा किया था, 2003 से पहले 75 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों 30000 पेंशन रूपए मिलती थी, लेकिन इस नियम के बाद पूर्व क्रिकेटर की पेंशन को बढ़ाकर 52500 रूपए कर दिया गया था।आशुतोष शर्मा पिछले आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। पिछले सीजन भी उन्होंने धमाकेदार पारी खेल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस सीजन भी आशुतोष ने धमाकेदार शुरुआत की है।