IPL 2025 : कौन जीतेगा कल का मुकाबला? जानें किसका पलड़ा भारी 

कल दो मैच खेले जाएंगे (Photo Credit - @SunRisers/IPLT20.COM)
कल दो मैच खेले जाएंगे (Photo Credit - @SunRisers/IPLT20.COM)

DC vs SRH and RR vs CSK Win Prediction : आईपीएल 2025 में रविवार 30 मार्च को डबर हेडर है। इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में रोमांचक तरीके से लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। वो उसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को एक मैच में जीत मिली है और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है। टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में दिखाया कि सनराइजर्स को बड़े स्कोर से रोका जा सकता और दिल्ली इससे ही सबक लेना चाहेगी।

DC vs SRH के बीच हेड डू हेड आंकड़े

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने आईपीएल में कुल मिलाकर 24 मैच आपस में खेले हैं जिसमें से दिल्ली को 11 और सनराइजर्स को 13 मैचों में जीत मिली है।

Ad

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की बात करें तो राजस्थान के लिए सफर अभी तक अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्हें करारी हार मिली है। टीम को अभी तक जीत का खाता खोलना है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मैच जीता है और एक मैच में उन्हें हार मिली है। ऐसे में वो दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगे।

Ad

RR vs CSK के बीच हेड डू हेड आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक हुए हेड टू हेड मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने आईपीएल में अभी तक कुल 29 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान सीएसके ने 16 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है।

कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?

अगर कल के मैच के प्रेडिक्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में सनराइजर्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। उनकी बैटिंग की वजह से उन्हें फेवरिट माना जा सका है। जबकि दूसरे मैच में चेन्नई की टीम राजस्थान को मात दे सकती है। रॉयल्स की टीम अभी तक एकदम ऑफ कलर दिखी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications