Piyush Chawla On Mumbai Indians Comeback : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी। टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने काफी जबरदस्त वापसी की है और प्लेऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनके पूर्व स्पिनर पियूष चावला ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चावला के मुताबिक अब हर एक टीम को मुंबई इंडियंस से डरना चाहिए क्योंकि इस टीम में नंबर एक से लेकर 11 तक मैच विनर खिलाड़ी हैं।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो उन्होंने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को शुरुआत में कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उन्होंने लगातार पांच मैच अपने नाम कर लिए हैं। इसी वजह से टीम के 12 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में इस वक्त तीसरे पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस की टीम अब काफी खतरनाक हो गई है - पियूष चावला
पियूष चावला के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम में कई सारे मैच विनर खिलाड़ी हैं और इसी वजह से यह टीम काफी खतरनाक हो जाती है। उन्होंने जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप देखें तो कितने सारे मैच विनर्स मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में हैं। पहले नंबर से लेकर 11वें तक मैच विनर खिलाड़ी उनकी टीम में हैं। रेयान रिकेल्टन ने आज जबरदस्त पारी खेली। रोहित शर्मा के बारे में हम सबको पता है कि उन्होंने पिछले दो मैचों में क्या किया था। जसप्रीत बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और आज विल जैक्स ने वो दो अहम विकेट निकाले थे। मुंबई के लिए चीजें सही हो रही हैं। जो भी चीज हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, उससे टीम को फायदा हो रहा है। इस प्लेइंग इलेवन में कई सारे मैच विनर्स हैं। जब इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम खेलती है तो फिर हर एक टीम को उनसे डरना चाहिए।