Faf du Plessis Reacts on Delhi Capitals Win : आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सीजन का समापन जीत के साथ किया है। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के अंतरिम कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डू प्लेसी ने कहा कि वो टॉप-4 में फिनिश करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फाफ डू प्लेसी ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम से इस सीजन कहां पर चूक हो गई और जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो उनके सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुई थी और उन्होंने अपने पहले 4 मैच लगातार जीत लिए थे। एक समय दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर थी। ऐसा लग रहा था जैसे वो आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टूर्नामेंट के बीच में आकर टीम रास्ता भटक गई और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
फाफ डू प्लेसी ने DC के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने का बताया कारण
दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट से विदाई लेते-लेते जरूर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की। इस जीत के बाद फाफ डू प्लेसी ने कहा,
हम टॉप-4 में फिनिश करना चाहते थे लेकिन टॉप-5 में फिनिश करना यह दिखाता है कि हमने कितना बेहतर खेल दिखाया। यह एक काफी बड़ा रहस्य है कि हमसे कहां पर चूक हो गई जिससे हम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए। ड्रेसिंग रूम में कई बार हमने इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की। हर गेम में 5-6 ओवरों का जो छोटा सा विंडो होता है, इतने बड़े टूर्नामेंट में वहां पर गलती करने का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर में खेला गया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इस सीजन का समापन जीत के साथ किया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने इस टारगेट को 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस मैच में जीत के हीरो समीर रिजवी रहे। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली।