Riyan Parag Fan on Ground: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम केकेआर को चुनौती देने उतरी है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 152 रन का टारगेट रखा है। केकेआर की पारी के दौरान एक अनोखा नजारा मैदान पर देखने को मिला। दरअसल, RR के स्टार खिलाड़ी रियान पराग से मिलने के लिए एक फैन ने नियमों की धज्जियां उड़ा दीं और मैदान पर पहुंचा गया।
यह वाकया कोलकाता की पारी के दौरान 11वें ओवर के खत्म होने के बाद देखने को मिला। जैसे ही रियान 12वें की शुरुआत करने वाले थे, उसी दौरान स्टेडियम में जोर से शोर मचा। ये शोर इसलिए मचा क्योंकि एक फैन मैदान में घुसने में कामयाब हो गया था। वो तेजी से पिच की तरफ आया और उसने रियान पराग के पास आकर उनके पैर छुए। इस वाकये को देखकर सभी हैरान रह गए। कुछ समय बाद सुरक्षाकर्मी फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि इस मुकाबले का आयोजन गुवाहाटी में हुआ, जो कि रियान का होम ग्राउंड है। यही वजह है कि फैन ने रियान से मिलने के लिए नियमों की परवाह नहीं की। इससे पहले केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच के दौरान भी एक फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए नियमों को तोड़ा था और मैदान में आकर उनके पैर छुए थे। हालांकि, बाद में उस फैन को इसकी सजा भी भुगतनी पड़ी थी। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या रियान के फैन के खिलाफ भी कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं।
राजस्थान रॉयल्स को मिली लगातार दूसरी हार
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को केकेआर के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। 152 रन के टारगेट को अजिंक्य रहाणे की टीम ने 18वें ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी की और 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। केकेआर ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।