Fans Fight RR vs KKR Match: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच पूरे चरम पर पहुंच रहा है। इस मेगा इवेंट के शुरू हुए अभी करीब एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि इसमें मैदान में टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं मैदान के बाहर फैंस भी आपस में टक्कर लेने से नहीं चूक रहे हैं। जहां आईपीएल के इस सीजन के दौरान एक मैच में दो टीमों के फैंस दर्शक दीर्घा में बुरी तरह से भिड़ बैठे।
जी हां...इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच मैदान में तो टक्कर वाला मैच नहीं देखने को मिला। लेकिन मैदान से बाहर दर्शक दीर्घा में फैंस के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला और जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रॉयल्स और केकेआर फैंस के बीच हुई जबरदस्त मारपीट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस आपस में बुरी तरह से भिड़ बैठे। जहां मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि फैंस जमकर लात-घूंसे चले। जहां दोनों ही टीमों के फैंस में कोई हार मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद जैसे-तैसे इस मामले को सिक्योरिटी ने संभाला और फैंस को अलग-अलग किया। इस खतरनाक बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन में 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा अंदाज में हरा दिया। जहां राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन ही बनाए थे, जिसके बाद कोलकाता ने क्विंटन डी कॉक के 61 गेंद में 97 रनों की नाबाद पारी के बूते मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। राजस्थान के लिए अब तक इस सीजन में 2 मैच में 2 हार हो चुकी है और उन्हें अपनी पहली जीत का इंतजार है।