Manoj Tiwary Slams Rohit Sharma: आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को अब तक खेले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसकी बड़ी वजह दिग्गज रोहित शर्मा के बल्ले से रनों का ना निकलना भी है। रोहित अपनी लय हासिल करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं और इस वजह से अब उनकी फॉर्म पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी बीच केकेआर के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 197 रन का टारगेट मिला था। एमआई के फैंस को उम्मीद थी कि दाएं हाथ का दिग्गज एक बड़ी पारी खेलते हुए मुंबई को टारगेट चेज करने में मदद करेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में रोहित डक का शिकार हुए थे।
रोहित शर्मा पिछले काफी समय से आईपीएल में बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह पिछले 8 संस्करणों में सिर्फ दो बार 400+ स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं। मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर GT के खिलाफ रोहित के लचर प्रदर्शन के बारे में चर्चा की और कहा,
देखिए अब रोहित शर्मा के लिए रन बनाना जरूरी है। रोहित शर्मा जैसा प्लेयर है, जैसी उसकी काबिलियत है, वो 400 वाली नहीं है। पिछले सीजन उन्होंने 400 रन बनाए हैं और शतक बनाया है, वो ठीक है लेकिन 800-900 वाला सीजन कहां है? रोहित के बल्ले से आ ही नहीं रहा क्यों हमेशा विराट कोहली के बल्ले से आ रहा है। दोनों एक सामान प्रतिभाशाली हैं। रोहित को भी 600-700 रन बनाने की जरूरत है, ताकि वो ऑरेंज कैप जीतें। तभी तो बात बनेगी, जब आपको शुरुआत ही अच्छी नहीं मिलेगी तो फिर कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि रोहित से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। इसी वजह से उन्हें रिटेन किया गया। मुझे उनसे काफी उम्मीदें हैं। पिछले सीजन ऐसे कई ऐसे क्लिप देखने को मिले थे, जिससे लगा था कि रोहित शायद जाने वाले हैं। लेकिन वह रिटेन किए गए। लेकिन पिछले दो मैचों में कोई रन नहीं बनने की वजह से माहौल में कुछ गड़बड़ जरूर हुई होगी।
वीरेंद्र सहवाग ने भी मनोज तिवारी के बयान से दिखे सहमत
मनोज तिवारी की तरह वीरेंद्र सहवाग भी रोहित के फॉर्म से खुश नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा के बारे में जो कहा, वो सीजन कहां है? क्या इस तरह के सीजन के आने में बहुत देर नहीं हो गई है। मैं भी उनका फैन हूं। लेकिन हम बस यही पूछ रहे हैं कि 600-700 रन वाला सीजन कहां है। रोहित शर्मा ने ऐसा कब किया है? 18 साल हो गए हैं, जब 18 साल में ऐसा नहीं हुआ, तो अब जब वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, तो आप ऐसा होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?