Good News For RCB Fans : आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। सभी टीमें इस वक्त आईपीएल 2025 के लिए अपनी-अपनी तैयारियों जुटी हुई हैं। हर एक टीम का कैंप लग चुका है। आईपीएल के आगाज से पहले कई सारे खिलाड़ी चोटिल भी थे। कुछ खिलाड़ी तो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे हैं जो फिट हो चुके हैं और इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी फैंस के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है। उनके धाकड़ बल्लेबाज जैकब बेथल टूर्नामेंट के लिए फिट हो गए हैं और वो आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे।
जैकब बेथल आईपीए 2025 के लिए हुए फिट!
जैकब बेथल की अगर बात करें तो वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही इंजरी का शिकार हुए थे। जैकब बेथल भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला नहीं खेले थे और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी से जैकब बेथल के बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो जाएं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि बेथल फिट हो गए हैं और वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। जैकब बेथल का जन्म बारबाडोस में हुआ था, लेकिन 12 साल की उम्र में वह इंग्लैंड चले आए और यहीं क्रिकेट खेलने लगे। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। जैकब बेथल के पास कप्तानी का भी अनुभव है। सितंबर 2021 में जैकब बेथल को इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम का जॉइंट कप्तान बनाया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो टीम के उप कप्तान भी रहे थे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपने स्क्वाड में कई सारे बदलाव किए हैं। रजत पाटादीर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे प्लेयर भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।