RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी, जिसका आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों को सीजन के अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में उनकी कोशिश अब जीत का स्वाद का चखने की होगी। राजस्थान की टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें अपने धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन से होंगी, जो कि पहले तीन मैचों में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे।
Grok ने बताया केकेआर के खिलाफ कितने रन बनाएंगे संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज सैमसन का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 66 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले थे। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज की ये पारी टीम की हार नहीं टाल पाई थी। SRH ने RR को 44 रनों से हराया था।
गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले हमने एआई चैटबॉट ग्रोक से यह अनुमान लगाने का कहा कि इस क्लैश में सैमसन कितने रन बनाएंगे? ग्रोक ने जवाब दिया कि दाएं हाथ का बल्लेबाज अगर जम जाए और परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो 30 से 50 रन बना सकता है। ग्रोक के बताया, 'मेरा अनुमान है कि आज के RR बनाम KKR मैच में संजू सैमसन 40 रन के आसपास रन बनाएंगे'
ग्रोक ने सैमसन के मौजूदा प्रदर्शन और रिकॉर्ड के आधार पर उनके लिए बल्लेबाजी की भविष्यवाणियों के पीछे के तर्क को समझाते हुए कहा कि अच्छी फॉर्म में होने के अलावा, केरल के इस क्रिकेटर का केकेआर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड भी है। सैमसन ने केकेआर के खिलाफ अब तक खेले 14 मैचों में 28.57 की औसत और 121 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं।
केकेआर को पहले मैच में RCB के हाथों मिली थी हार
केकेआर की बात करें, तो उसे अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, जवाबी पारी में आरसीबी ने लक्ष्य को 17वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।