KKR vs GT First Innings Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। इस दौरान सबसे अधिक रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी
पहले खेलते हुए साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल किया। दोनों ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों को जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। ये चौथा मौका था, जब आईपीएल में गुजरात टाइटंस के ओपनर्स के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस जोड़ी को तोड़ने का काम आंद्रे रसेल ने किया। उन्होंने सुदर्शन को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट करवाया। सुदर्शन 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में ये सुदर्शन का पांचवां अर्धशतक रहा।
सुदर्शन के आउट होने के बाद जोस बटलर कप्तान का साथ निभाने के लिए क्रीज पर उतरे। बटलर के आने के बाद गिल ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़े। हालांकि, गिल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 10 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। वैभव अरोड़ा ने गिल को 90 के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। शतक पूरा ना करने का गम गिल के चेहरे पर साफ नजर आया। गिल ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए।
गिल के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर आए, लेकिन पूरी तरह से फ्लॉप रहे। तेवतिया अपना खाता भी नहीं खोल सके। अंतिम ओवरों में बटलर ने दमखम दिखाया और जीटी को टोटल को 190 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बटलर 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहरुख खान ने 5 गेंदों पर 11* रन बनाए। इस तरह जीटी ने पूरे ओवर खेलकर 198/3 का स्कोर बनाया। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया।