GT vs CSK and KKR vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 में रविवार 25 मई को डबल हेडर होना है। सीजन के 67 वें मैच में गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होगा। वहीं दिन का दूसरा और सीजन का 68वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से होगा। आइए जानते हैं कि इन मैचों में कौन सी टीम बाजी मार सकती है।
गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन उसका प्रयास अपने अंतिम मैच को जीत कर लीग स्टेज को टॉप 2 में फिनिश करने का होगा। वहीं चेन्नई की टीम पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है और वह सीजन का अंत जीत के साथ करने का प्रयास करेगी। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उसने 13 मैचों में 9 जीत हासिल की हैं और 18 अंक लेकर अभी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैचों में सिर्फ 3 जीते हैं और 6 अंक के साथ अंतिम यानी दसवें स्थान पर है।
GT vs CSK के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में गुजरात टाइटंस का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पलड़ा भारी है। इनके बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 बार जीटी को जीत मिली है जबकि 3 बार सीएसके ने बाजी मारी है।
कल दिन में होने वाले दूसरे मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रयास जीत के साथ सीजन का अंत करने का होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में इस मैच के नतीजे का असर टॉप 4 में कुछ भी असर नहीं करेगा। कोलकाता की टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 11 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।
KKR vs SRH के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है। इनके बीच खेले गए 29 मैचों में 20 बार कोलकाता को जीत मिली है, जबकि 9 बार हैदराबाद ने जीत हासिल की है।
कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
GT vs CSK मैच में अगर विनिंग टीम को लेकर भविष्यवाणी की जाए तो निश्चित तौर पर गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहेगा। वहीं KKR vs SRH मैच में सनराइजर्स हैदराबाद बाजी मार सकती है।