GT vs MI: बैक टू बैक विकेट गिरने से आशीष नेहरा का चढ़ा पारा, गुस्से में चिल्लाते आए नजर; देखें वायरल वीडियो

आशीष नेहरा हुए गुस्सा (Pc: @the_sports_x)
आशीष नेहरा हुए गुस्सा (Pc: @the_sports_x)

Ashish Nehra Angry Reaction Video: आईपीएल का कारवां अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के नौवें मैच में आज IPL 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में गुजरात की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान जब 19वें ओवर में लगातार दो विकेट गिरे, तो GT के हेड कोच आशीष नेहरा गुस्से में चिल्लाते हुए नजर आए। इस वाकये एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad

आशीष नेहरा गुस्से में चिल्लाते आए नजर

ये वाकया 19वें ओवर का है, जिसे दीपक चाहर ने किया। ओवर की शुरुआत में ही राहुल तेवतिया बिना कोई गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या ने डायरेक्ट हिट के जरिए उनको रन आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज शरफेन रदरफोर्ड का विकेट गिर गया। उनका कैच मिचेल सैंटनर ने लपका। लगातार दो विकेट गिरने से डगआउट में बैठे आशीष नेहरा का पारा चढ़ गया और वो गुस्से में खड़े होकर चिल्लाते नजर आए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बता दें कि नेहरा IPL 2022 से गुजरात की टीम के हेड कोच हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें इस तरह से गुस्सा करते हुए नहीं देखा गया। यही वजह रही कि नेहरा को इस रूप में देखकर हर कोई हैरान हो गया।

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला 197 रन का टारगेट

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। GT के लिए सबसे अधिक रन साई सुदर्शन के बल्ले से निकले। इस युवा बल्लेबाज ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने भी बढ़िया पारियां खेली। गिल ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 24 गेंदों पर 39 रन की अहम पारी खेली।

मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले को जीतने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है। MI अब तक गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में एक भी मैच नहीं जीती है, ऐसे में उसके ऊपर काफी दबाव होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications