Gujarat Titans Set Big Target : आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 197 रनों का टारगेट रखा है। मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बेहतरीन वापसी की और दो विकेट चटकाए। हालांकि इसके बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।
साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को दी जबरदस्त शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल काफी आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने मात्र 27 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल की इस पारी का अंत हार्दिक पांड्या ने किया। गिल ने हार्दिक के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन नमन धीर को कैच थमा बैठे। जोस बटलर ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 39 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस के निचले क्रम के बल्लेबाज रहे फ्लॉप, हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर में शाहरुख खान फ्लॉप रहे। वो 6 गेंद पर एक छक्के की मदद से केवल 9 रन ही बना सके। वहीं सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने एक बेहतरीन गेंद पर उनकी पारी का अंत किया। राहुल तेवतिया से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। तेवतिया अपना खाता तक नहीं खोल पाए। शेरफेन रदरफोर्ड भी 18 रन बनाकर चलते बने। आखिर में गुजरात टाइटंस ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए थे लेकिन कगिसो रबाडा और राशिद खान ने टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।