GT vs MI : हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को IPL में चौथी बार किया आउट, MI के कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल

शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन (Photo Credit - IPLT20.COM)
शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन (Photo Credit - IPLT20.COM)

Hardik Pandya vs Shubman Gill : आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। मुंबई इंडियंस को पहला विकेट चटकाने में 8 ओवर से ज्यादा लग गए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई। गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या ने जिस तरह का रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने गुजरात टाइटंस को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान शुभमन गिल काफी आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने मात्र 27 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।

शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल

शुभमन गिल की इस पारी का अंत हार्दिक पांड्या ने किया। गिल ने हार्दिक के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन नमन धीर को कैच थमा बैठे। वहीं शुभमन गिल जब आउट होकर जाने लगे तो फिर हार्दिक पांड्या ने खास तरह का रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

शुभमन गिल के खिलाफ हार्दिक पांड्या के आंकड़े रहे हैं शानदार

हार्दिक पांड्या के आंकड़े आईपीएल में शुभमन गिल के खिलाफ काफी शानदार रहे हैं। अभी तक हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 18 गेंद शुभमन गिल को डाली है और इस दौरान उन्हें सिर्फ 11 रन बनाने दिए हैं। जबकि चार बार गिल को हार्दिक ने पवेलियन की राह दिखाई है। इससे पता चलता है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में गिल के ऊपर कितना हावी रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications