MI Won Toss Elected To Field First: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी। मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या बैन की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन अब इस मैच से वो वापसी कर रहे हैं और अपनी टीम को पहली जीत दिलाना चाहेंगे।
टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा " हम पहले गेंदबाजी करेंगे और इसका सीधा सा कारण यह है कि अभी पता नहीं है कि पिच किस तरह से खेलने वाली है। इसके अलावा ओस का भी फैक्टर है। केवल पिछले साल ही हमने काली मिट्टी पर खेला था नहीं तो हम लाल मिट्टी पर ही खेल रहे हैं। हमारी तैयारी इस साल काफी बेहतर और खिलाड़ी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।"
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी पहले गेंदबाजी करने की ही इच्छा जाहिर की। उन्होंने टॉस के बाद कहा "मैं भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहता था लेकिन हम यहां पर कई बार पहले बैटिंग कर चुके हैं। इसलिए कोई दिक्कत की बात नहीं है। हमें कंडीशंस के हिसाब से अपना टारगेट सेट करना होगा। पिछला मैच हम भले हारे थे लेकिन कई सारी पॉजिटिव चीजें निकलकर सामने आई थीं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इम्पैक्ट सब के जरिए गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है।"
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस प्लेइंग की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - महिपाल लोमरोड़, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत और वाशिंगटन सुंदर।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - रॉबिन मिन्ज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बोस्च और विल जैक्स।
आपको बता दें कि दोनों ही टीमों को अभी तक पहली जीत की तलाश है। ऐसे में एक बेहतर मैच देखने को मिल सकता है।