GT vs MI, Eliminator Toss And Playing 11 Update: मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच हो रहा है, जिसमें गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। एमआई ने 3 बदलाव किये हैं, जिसके कारण आज जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और राज अंगद बावा को मौका मिला है। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी 2 बदलाव किये हैं और कुसल मेंडिस व वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है।टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। कल के मुकाबले यह ट्रैक अलग लग रहा है। थोड़ी कम घास है। बड़ा गेम , रन बनाना और बचाव करना अच्छा रहेगा। हम सभी जानते हैं कि पिछले 9 मैचों से हम नॉकआउट की तरह खेल रहे हैं। आज हमें वास्तव में उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से विल जैक्स, दीपक चाहर और रयान रिकेल्टन नहीं खेल रहे हैं। जैक्स और रिकेल्टन नेशनल ड्यूटी के कारण अब उपलब्ध नहीं हैं। वहीं चाहर चोटिल हो गए थे।गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम चेज ही करते। उन्होंने कहा कि अगर सीजन की शुरुआत में किसी ने कहा होता कि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो जाएगी तो हम मान जाते। गुजरात की तरफ से जोस बटलर उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए वापस इंग्लैंड चले गए हैं। इसी वजह से कुसल मेंडिस को मौका मिला है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की अरशद खान की जगह प्लेइंग 11 में वापसी हुई है।IPL 2025 के एलिमिनेटर मैच के लिए GT और MI की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्समुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसनइम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, रीस टॉपलीगुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णाइम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, जयंत यादव, महिपाल लोमरोरआपको बता दें कि एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से होगा, जिसे क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्वालीफायर 2 अहमदाबाद में 1 जून को खेला जाना है।