PBKS vs RCB Qualifier 1: पंजाब के मुल्लांपुर में आज आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफ़ायर खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुई। इस मुकाबले में आरसीबी ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन का नजारा पेश किया और पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में आरसीबी ने इस लक्ष्य को 10 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह आरसीबी ने 9 साल के लम्बे इंतजार के बाद फाइनल में प्रवेश किया है।जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा के जाल में फंसे पंजाब के बल्लेबाजआरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पंजाब को पहला झटका देने का काम यश दयाल ने किया। उन्होंने इन्फॉर्म बल्लेबाज प्रियांश आर्या को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह (18) और जोश हेजलवुड ने कप्तान श्रेयस अय्यर (2) को पवेलियन की राह दिखाई।इन तीन बड़े झटकों से पंजाब की टीम उबर नहीं पाई। जोश इंग्लिस (4), नेहाल वढेरा (8), शशांक सिंह (3) कब आए और कब गए कुछ पता ही नहीं चला। हेजलवुड और सुयश शर्मा ने एक के बाद एक कुल मिलाकर 6 बल्लेबाजों का शिकार किया। यही वजह रही कि पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने में भी फिसड्डी साबित हुई और 14.1 ओवरों में 101 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। ये आईपीएल में प्लेऑफ इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे छोटा टोटल भी रहा।RCB ने चौथी बार फाइनल में बनाई जगहआरसीबी को 102 रन के टारगेट को चेज करने में बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। विराट कोहली (12) भले ही सस्ते में निपट गए हों, लेकिन फिल साल्ट ने अकेले ही टीम को टारगेट हासिल करने में मदद की। उन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विनिंग सिक्स कप्तान पाटीदार के बल्ले से निकला, जो 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह आरसीबी ने 60 गेंदें बाकी रहते इस टारगेट को चेज कर लिया। आईपीएल के प्लेऑफ में गेंदों के अंतर के लिहाज से ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया है।