Fans Reacts on Hardik Pandya Captaincy: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से मात दी। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर खेलकर 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई।
इस मैच में हार्दिक पांड्या अपनी धीमी पारी को लेकर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए। इसके अलावा पांड्या अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं, क्योंकि वह रॉबिन मिंज के बाद बल्लेबाजी करने उतरे। इसी वजह से सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या अब अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।
हार्दिक पांड्या को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाओ।)
(सीएसके के फैंस मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या से।)
(हार्दिक पांड्या यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए, हार्दिक पंड्या बहुत बढ़िया।)
(हार्दिक पांड्या ने इस खूबसूरत फ्रेंचाइजी को बर्बाद कर दिया है। रोहित शर्मा ने इस टीम को सब कुछ दिया और बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला।)
(मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 197 रनों का पीछा करते हुए जीटी के खिलाफ पर्यावरण के अनुकूल पारी खेली। 65 की स्ट्राइक रेट के साथ 17 गेंदों पर 11 रन बनाए।)
(रोहित शर्मा से हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने से इस फ्रेंचाइजी का खेल खत्म हो गया, भले ही वह बल्लेबाजी में बहुत खराब थे, लेकिन उन्हें पता था कि मुंबई की टीम के लिए कैसे नतीजे हासिल किए जाएं। हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस अब तक की सबसे खराब टीम है।)
(कसम से आज हार्दिक पांड्या का ऐटिटूड और बैटिंग देखकर दीपक हूडा की याद आ गई।)
गौरतलब हो कि इससे पहले मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पर था। अब एमआई टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच केकेआर के खिलाफ 31 मार्च को खेलेगी।